Site icon Ghamasan News

राहुल गाँधी ने 200 किलो कोयले से लदी साइकिल चलाई, कहा- बिना इनके साथ चले, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता

राहुल गाँधी ने 200 किलो कोयले से लदी साइकिल चलाई, कहा- बिना इनके साथ चले, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज झारखंड में चौथा दिन है। राहुल गाँधी ने आज यानी सोमवार को अपने यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से की। इस दौरान सांसद राहुल गाँधी ने साइकिल पर कोयला ले जा रहे युवाओं से मुलकात कर बातचीत भी की।

इस दौरान खुद राहुल गाँधी ने भी कोयले से लदी साइकिल को चलाया, जिस पर करीब 200 किलो कोयला लदा हुआ था। इसके साथ ही उन्होने इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते लिखा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।

आपको बता दें कि राहुल गाँधी इस दौरान झारखण्ड में अपनी यात्रा कर रहे है। इससे पहले वह बिहार और बंगाल में यात्रा कर चुके है। आज राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा रांची प्रवेश कर चुकी है। जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने वहां के स्कूली बच्चों से मुलाकात भी की। उन्होंने शहर के इरबा ओरमांझी में शहीद शेख भिखारी एवं उमराव सिंह के शहादत स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

आज राहुल गाँधी रांची में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेमंथ रेड्डी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ राज्य के अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version