Site icon Ghamasan News

राहुल ने मोदी पर बोला हमला, ‘PM ने ‘अरबपति दोस्तों’ को दिया पैसा, जो हिंदुस्तानियों के दर्द की दवा बन सकता था, उसे…’

राहुल ने मोदी पर बोला हमला, 'PM ने 'अरबपति दोस्तों' को दिया पैसा, जो हिंदुस्तानियों के दर्द की दवा बन सकता था, उसे...'

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उन पर अपने “अरबपति दोस्तों” के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी बताया है कि पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता था। इन पैसो का इस्तेमाल किसानों की आत्महत्या, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की मदद कर के किया जा सकता था।

राहुल गांधी ने कहा कि, 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रू साल की नौकरी मिल सकती थी, 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रू साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी। 10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज़ माफ कर अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थी। पूरे देश को 20 वर्षों तक मात्र 400 रू में गैस सिलेंडर दिया जा सकता था।

3 साल तक भारतीय सेना का पूरा खर्च उठाया जा सकता था। दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के हर युवा की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त की जा सकती थी। जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अडानियों’ की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया। देश नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा।

अंत में राहुल गांधी ने लिखा “देश इस अपराध के लिए नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा। अब हालात बदलेंगे: हर भारतीय की प्रगति होगी।

Exit mobile version