Site icon Ghamasan News

Delhi: चुनाव में उतरेंगी PV सिंधु, इस पद के लिए लड़ेंगी Election

Delhi: चुनाव में उतरेंगी PV सिंधु, इस पद के लिए लड़ेंगी Election

नई दिल्ली: दो बार ओलंपिक विजेता बन चुकी पीवी सिंधु (PV sindhu) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वह 17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट (BWF Athletes commission election) आयोग का चुनाव लड़ेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय वह बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट खेल रही है.

यह भी पढ़े – MP News: स्कूल बस छूटने पर 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, रो-रोकर परिजनों का हुआ बुरा हाल

वहीं, यह चुनाव 17 दिसंबर को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा. बता दें कि उन्हें पहले 2017 में भी चुना गया था. साथ ही वह चक्र के लिए छह महिला प्रतिनिधियों में से एक हैं. सिंधु को मई में आईओसी के ‘बिलीव इन स्पोटर्स ’ अभियान के लिये भी एथलीट आयोग में चुना गया था.

Exit mobile version