Site icon Ghamasan News

22 मार्च से होगी चना, सरसों और मसूर की खरीदी : मंत्री पटेल

22 मार्च से होगी चना, सरसों और मसूर की खरीदी : मंत्री पटेल

हरदा : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की फसलों का उपार्जन अब 22 मार्च से होगा। उन्होंने बताया कि पहले इसका उपार्जन 15 मार्च से गेहूँ के साथ करने का निर्णय लिया गया था।

वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए 15 मार्च के स्थान पर 22 मार्च से खरीदी का निर्णय लिया गया है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि हाल ही में हुई बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण सभी जिला अधिकारियों को फसलों के नुकसान का आंकलन करने और राहत का मसौदा तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version