Site icon Ghamasan News

Punjab: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में होंगे शामिल, 19 सितम्बर को कर सकते हैं पार्टी का विलय

Punjab: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में होंगे शामिल, 19 सितम्बर को कर सकते हैं पार्टी का विलय

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलिवाल ने ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को बीजेपी में शामिल होंगे और अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में विलय करेंगे।

इस बारें में जानकारी देते हुए पीएलसी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि ‘अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।’ बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने यह पार्टी बनाई थी और पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर अपनी सियासी किस्मत आजमाई थी। हालांकि, उन्हें यह कोई सफलता हासिल नहीं हुई। वहीं 80 वर्षीय सिंह ने पिछले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

आपको बता दें बीतें कुछ दिन पहले ही रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद लंदन से लौटे अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उनकी 12 सितंबर को अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी और माना जा रहा है तभी इसका फैसला हो गया था।

Also Read: अनोखा इश्क : कोरोना के बाद से 25 साल का युवक कुछ इस तरह कर रहा अपने प्यार का इज़हार, लड़कियां कर रही बेहद पंसद 

कैसा रहा था अमरिंदर सिंह का पिछले चुनावों में प्रदर्शन?

इसी साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह की पार्टी ने भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर अपनी दावेदारी पेश की थी। समझौते के तहत भाजपा ने 65, अमरिंदर सिंह ने 37 और अकाली दल (संयुक्त) ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से केवल भाजपा के दो उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए और बाकी सभी उम्मीदवार बुरी तरह हार गए। खुद अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।

 

Exit mobile version