Site icon Ghamasan News

पंजाब: चुनाव के पहले अकाली और कांग्रेस में भिड़त, सुखबीर बादल की गाड़ी पर पथराव

पंजाब: चुनाव के पहले अकाली और कांग्रेस में भिड़त, सुखबीर बादल की गाड़ी पर पथराव

जलालाबाद। पंजाब के जलालाबाद में आज अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर पथराव हुआ। वही अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेसियों ने हमला किया है। वही जलालाबाद में इस हमले के बाद दोनों पार्टी अकाली दल और कांग्रेस आपस में भीड़ गए। इस भिड़त के दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग की भी खबर आरही है।

आपको बता दे कि, जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहे है।जिसके चलते कल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, और आज अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन था। नामांकन कराने के लिए खुद अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पहुंचे। जैसे ही सुखबीर बादल का काफिला जलालाबाद कोर्ट कॉम्प्लैक्स पहुंचा, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया।

इस दौरान हर तरफ भगदड़ मच गई, लोग बैरिकेडिंग तोड़कर कोर्ट कॉम्प्लैक्स में दाखिल होने लगे। साथ ही जमकर पत्थरबाजी भी हुई। कई राउंड फायरिंग भी हुई। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद सुखबीर बादल की गाड़ी पर पथराव भी किया गया। हालांकि, जब पथराव हुआ तो वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उन्हें सुरक्षा घेरे में दूसरी जगह रखा गया था।

वही कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प में दो अकाली वर्कर के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेस द्वारा उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने के लिए ये बवाल किया गया है। अकाली दल के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के गुंडे हंगामा कर रहे हैं और हमें नामांकन भरने से रोक रहे हैं।

 

Exit mobile version