Site icon Ghamasan News

Punjab AAP CM Candidate: केजरीवाल ने किया ऐलान, CM का फेस बनेंगे भगवंत मान

Punjab AAP CM Candidate: केजरीवाल ने किया ऐलान, CM का फेस बनेंगे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी ने आज यानी मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इसका ऐलान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया है.

सीएम केजरीवाल ने ऐलान करत्ते हुए कहा कि, “पब्लिक वोटिंग से इसका फैसला लिया गया है. 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया.” वहीं, ऐलान के दौरान सीएम केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों पर भी हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि, “दूसरी पार्टियां अपने बेटे, बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं लेकिन AAP ने ऐसा नहीं किया है. भगवंत मान मेरा छोटा भाई है. मैं डायरेक्ट उनका नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते, लोग कहते केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया. इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया.”

Exit mobile version