Site icon Ghamasan News

गाईडलाईन वर्ष 2024-25 हेतु अचल सम्पत्ति मूल्यों के प्रस्तावों पर आमजन के सुझाव 03 मार्च तक आमंत्रित

गाईडलाईन वर्ष 2024-25 हेतु अचल सम्पत्ति मूल्यों के प्रस्तावों पर आमजन के सुझाव 03 मार्च तक आमंत्रित

इंदौर 29 फ़रवरी 2024। कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में इन्दौर जिले की अचल सम्पत्तियों के मूल्य निर्धारण करने हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक 24 फरवरी 2024 को सम्पन्न की गई थी। बैठक में जिले में स्थित लगभग 2 हजार क्षेत्रों में मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव पारित हुए है। यह प्रस्तावित गाईडलाईन दरों पर 25 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक सांय 4 बजे तक आमजन के सुझाव आमंत्रित किए गए थे। वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू ने बताया कि आमजन की सुविधा की दृष्टि से गाईडलाईन वर्ष 2024-25 हेतु अचल सम्पत्ति मूल्यों के प्रस्तावों पर आमजन के सुझाव प्राप्त करने की अंतिम तिथि को 03 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे तक बढ़ाया गया है।

आमजन अपने सुझाव जिला पंजीयक / उप पंजीयक कार्यालय, मोतीतबेला, ढक्कनवाला कुआ, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, एल आई जी. एमओ जी लाईन तथा डॉ अम्बेडकर नगर (महू), सांवेर एवं देपालपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय के ईमेल आईडी s.m.sdr.indore@gmail.com तथा मोबाईल नम्बर 9770426465 पर व्हाटसअप के माध्यम से भी प्रेषित किए जा सकते है।

 

Exit mobile version