Site icon Ghamasan News

सरेआम बदमाशों का गोलीकांड, मॉर्निंग वॉक पर की जिम ट्रेनर की हत्या

सरेआम बदमाशों का गोलीकांड, मॉर्निंग वॉक पर की जिम ट्रेनर की हत्या

ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक व्यक्ति की खुलेआम हत्या कर दी है। बता दें यह व्यक्ति जिम ट्रेनर था और सुबह मॉर्निंग वॉक निकला था। इस दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने 4 बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए और गोली मारकर फरार हो गए।

बता दें पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी है। यह घटना होड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की बताई जा रही है। साथ ही रोज की तरह जिम संचालक पप्पू राय सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकला था।

Also Read – ओमीक्रॉन वायरस डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा खतरनाक – डॅा. तनय जोशी

इसी दौरान अपराधियों ने जिम संचालक पर ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दी। इसी के चलते जिम संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। आपको बता दें मृतक के परिजन पुलिस पर कार्यवाही के लिए दबाव बना रहे हैं।

Exit mobile version