Site icon Ghamasan News

Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल-कॉलेज सहित बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और बैंक, आदेश जारी

Public Holiday 2025

Public Holiday 2025

Public Holiday  : प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज और बैंककर्मियों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में प्रदेश से बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बैंक यूनियन की वार्षिक अवकाश तालिका में भी इसकी जानकारी दी गई है।

जिसके कारण बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की अवकाश तालिका के अनुसार परिसर के नियंत्रण में आने वाले सभी स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज पर यह आदेश लागू होंगे। 12 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

स्कूल कॉलेज और बैंकों को बंद रखा जाएगा

ऐसे में सभी स्कूल कॉलेज और बैंकों को बंद रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाएगा। ऐसे में प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। जिला अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त विकास भवन, उद्योग भवन, ग्राम उद्योग और अन्य कार्यालय को इसमें शामिल किया गया है।

बैंकों में अवकाश

इधर बैंक यूनियन के अवकाश तालिका के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 मई को अवकाश रहेगा। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की वजह से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे सभी अन्य बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। बैंकों में मंगलवार से कामकाज फिर से शुरू होगा।

स्कूलों में छुट्टी

वही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा भी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में सभी विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालय में छुट्टी रहेगी। मंगलवार को एक बार फिर से सभी कार्यालय खोले जाएंगे।

Exit mobile version