Site icon Ghamasan News

ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के उपार्जन का जल्द होगा सत्यापन

ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के उपार्जन का जल्द होगा सत्यापन

इंदौर : राज्य शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट एवं मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 (विपणन वर्ष 2021-22 ) में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाना है। इसके लिये किसानों द्वारा बोये गये रकबे का सत्यापन किया किया जायेगा।

अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द उक्त फसल का शत-प्रतिशत सत्यापन कर लेवें। जिससे की समर्थन मूल्य पर उक्त उपज क्रय की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये है कि सत्यापन का कार्य 26 जून तक हो जाये।

तहसीलदारों को पूर्व में ग्रामवार / तहसीलवार बोये गये रकबे की जानकारी भेजी गई। ग्रीष्मकालीन मूँग उपार्जन हेतु जिले के 65 कृषकों द्वारा 213.990 हेक्टर क्षेत्र का पंजीयन कराया गया है जिनका शत प्रतिशत सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version