Site icon Ghamasan News

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा “कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा जो बारिश में रखा खत्म हो जाता है”

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा "कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा जो बारिश में रखा खत्म हो जाता है"

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल के दौरे के दौरान कांग्रेस पर कई महत्वपूर्ण आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में शासन किया, लेकिन उनके शासन काल में मध्यप्रदेश को ‘बीमारू’ बना दिया।

भोपाल के जंबूरी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की- मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार को लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं, यानी जो युवा इस बार के चुनावों में पहली बार वोट दें रहे है। इससे पहले जान ले की MP में कांग्रेस का पूरा शासन बुराइयों से भरा हुआ था। समर्थ युवाओं वाले मध्यप्रदेश को बीमारू बना दिया था। कांग्रेस के जमाने की खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी यहां के युवाओं ने अंधेरे में जीने को मजबूर गाँव और शहर नहीं देखे, इसलिए यहां के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें ध्यान रखना है कि विकास का जो रास्ता MP के लोगों ने बनाया है, विकास की गाड़ी सड़क से उतरे नहीं भटके नहीं। हम अपने आसपास देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस ने गठबंधन में शामिल होकर लूट बना दी है।

इसके आगे प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची है, कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा है जो बारिश में रक्खा रख्खा खत्म हो जाता है। इसलिए आप देखेंगे साथियों, आपका उत्साह मेरे सिर आँखों पर है। धन्यवाद आपके प्यार के लिए। बहुत धन्यवाद दोस्तों, आपका प्यार ही मेरी ताक़त है। बहुत धन्यवाद आपके प्यार के लिए। कांग्रेस हर प्रोजेक्ट के आलोचना करती है, आपको याद होगा कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का भी विरोध किया था। भारत में रिकॉर्ड डिजिटल लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को यह भी पसंद नहीं है।

Exit mobile version