Site icon Ghamasan News

Big News: अमूल दूध के बढ़े दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

Price of Amul milk

Price of Amul milk

अमूल दूध के ग्राहकों को कम्पनी ने बड़ा झटका दिया हैं। खबर हैं कि सोमवार को अमूल दूध के दाम(Price of Amul milk) बढ़ा दिए(Price of Amul milk increased) गए हैं। खबर के मुताबिक़ अमूल यानी आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड(Anand Milk Union Limited AMUL) कम्पनी ने अमूल दूध का मूल्य 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया हैं।  पहले ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए ये एक चिंता जनक खबर हैं।

अमूल दूध पर बढ़ी ये नई कीमतें 1 मार्च 2022 यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी। जिसके बाद अब अमूल दूध पहले से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा खरीदना पड़ेगा।

Ukraine Russia War: जब फोन पर वाजपेयी ने क्लिंटन से कहा- पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देख पायेगा!

दाम बढ़ाने को लेकर कम्पनी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा हैं कि उत्पादन में लागत मूल्य बढ़ जाने और लागत उत्पादों जैसे परिवहन, पशु आहार, एनर्जी और पैकेजिंग आदि की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद यह फैसला लिया गया हैं।

कम्पनी ने बताया कि अमूल दूध के बढ़े हुए दाम 1 मार्च मंगलवार से पुरे देश में लागू हो जाएंगे। ये दाम अमूल कम्पनी द्वारा बनाये जाने वाले सारे दूध उत्पादों पर लागू होंगे। यानी अमूल के सभी मिल्क ब्रांड जैसे अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा अब 1 मार्च से 2 रुपये प्रति लीटर महंगे हो जाएंगे।

Exit mobile version