Site icon Ghamasan News

नगर निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर, मंदसौर में गोपीकृष्ण नेमा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

नगर निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर, मंदसौर में गोपीकृष्ण नेमा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

मध्य प्रदेश: इस समय हर जगह नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. आयोग की ओर से जहां आरक्षण करवा कर चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए हैं वही सभी अपने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में युवा मोर्चा के साइबर योद्धाओं के साथ पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने मंदसौर में एक बैठक में भाग लिया.

इस बैठक में गोपीकृष्ण नेमा के साथ नगर निकाय चुनाव में प्रदेश प्रभारी सोनू गहलोत और नगर पंचायत चुनाव प्रभारी देवास जिले के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह राजपूत मौजूद थे. दोनों ने ही बैठक का मार्गदर्शन किया और कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

Must Read- टीएल बैठक में दिखा कलेक्टर सिंह का एक्शन मोड, अब नहीं होगी माफियाओं की खैर

इस के दौरान स्थानीय विधायक यशपाल सिंह, सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता बैठक को संबोधित करते नजर आए. बैठक की रूपरेखा जिला अध्यक्ष नानालाल ने प्रस्तुत की. इस दौरान पूरे जिले से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता यहां पर उपस्थित रहे.

Exit mobile version