Site icon Ghamasan News

बिजली कंपनी ने 23 नए ग्रिडों से लाखों उपभोक्ताओं को दी सौगात

बिजली कंपनी ने 23 नए ग्रिडों से लाखों उपभोक्ताओं को दी सौगात

60 पुराने 33/11 केवी ग्रिडों की क्षमता में भी की गई बढ़ोत्तरी

कंपनी स्तर पर 315 मैगावाट बिजली वितरण क्षमता बढ़ी

इंदौर। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 23 नए ग्रिडों की सौगात दी है। इससे लाखों बिजली उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में और गुणवत्ता के साथ बिजली मिलने लगी है। इसी के साथ ही पुराने ग्रिडों ने भी ज्यादा क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रिड की बिजली आपूर्ति क्षमता में बढ़ोत्तरी की गई हैं।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर क्षेत्र, उज्जैन क्षेत्र में आरडीएसएस और एसएसटीडी योजना के तहत 33/11 केवी के नए ग्रिडों का प्राथमिकता के साथ निर्माण किया गया है। इन ग्रिडों से जिलों की बिजली वितरण क्षमता में विस्तार हुआ है। श्री तोमर ने बताया कि इंदौर शहर के बिलावली ग्रिड का कार्य एवं परीक्षण प्रारंभ हो चुका हैं। यहां दो दिन का सिविल कार्य शेष है, इसके बाद इस नए ग्रिड से भी बिजली प्रदाय प्रारंभ हो जाएगा। श्री तोमर ने बताया कि 23 ग्रिडों में सबसे ज्यादा इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन 7/ 8 ग्रिड बने हैं। उज्जैन, देवास, धार जिले में भी नए ग्रिडों की सौगात दी गई है। नए ग्रिडों में आरडीएसएस के तहत देश में सबसे पहला ईमलीखेड़ा (सांवेर ), राऊ, बिचौली के पास बड़ियाकीमा का ग्रिड भी सम्मिलित हैं। श्री तोमर ने बताया कि नए ग्रिडों के साथ ही पुराने 33/11 केवी के 60 ग्रिडों की क्षमता में भी विस्तार किय़ा गया हैं। श्री तोमर ने बताया कि नए ग्रिड और पुराने ग्रिडों की क्षमता में वृद्धि करने से कंपनी स्तर पर बिजली वितरण क्षमता में करीब 315 मैगावाट की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इन कार्यों से घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक, कृषि इत्यादि वर्ग के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि बिजली कंपनी शासन के कल्याणकारी एवं उपभोक्ता सेवाओं के उद्देश्य के पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।

Exit mobile version