Site icon Ghamasan News

सुपरस्टार विजय के इंट्री से गरमाई राजनीति, विपक्षी BJP का आया चौंकाने वाला रिएक्शन

सुपरस्टार विजय के इंट्री से गरमाई राजनीति, विपक्षी BJP का आया चौंकाने वाला रिएक्शन

साउथ की फिल्मों में जल्वा दिखाने वाले सुपरस्टार विजय राजनीति में हाथ आजमाने में लग गए हैं। तमिल अभिनेता ने राजनीति में आने का ऐलान करते हुए अपनी पार्टी बनाई है। वहीं 2024 के आम चुनावों से पहले विजय ने पार्टी का ऐलान करके राज्य की राजनीति को गरमा दिया है, राजनीति में आने पर विपक्षी बीजेपी ने अभिनेता को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं बल्कि 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

आपको बता दें तमिलनाडु की राजनीति में सितारों की इंट्री नई नहीं है। एमजीआर, के करुणानिधि और जयललिता ने लगभग 50 वर्षों तक राज्य की राजनीति पर शासन किया। अभी भी करुणानिधि द्वारा बनाई गई डीएमके सत्ता में है। एम के स्टालिन राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा है,हाल के महीने में यह भी चर्चा सामने आई थी कि उन्हें राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

वहीं अभिनेता विजय की पार्टी के ऐलान के बीच चर्चा यह भी हो रही है कि 2026 को चुनावों में लड़ाई युवा और नए चेहरों के बीच होगी। राज्य में डीएमके का चेहरा उदयनिधि और बीजेपी की तरफ से अन्नामलाई के साथ इस फेहरिस्त में अभिनेता विजय का नाम भी शामिल होगा। एआईडीएमके कैसे आगे बढ़ेगी? इसकी तस्वीर लोकसभा चुनावों में साफ होने की उम्मीद है।

एक्टर विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिलका वेत्री कड़गम रखा है। इसे संक्षिप्त में टीवीके कहा जा रहा है। जिसका मोटे तौर पर मतलब है कि तमिलनाडु विजय पार्टी है। उनके राजनीति में आने पर समर्थकों में जश्न देखा गया। विजय के राजनीति में आने पर सत्तारूढ़ द्रमुक और विपक्षी बीजेपी ने अभिनेता को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। तमिलनाडु के सितारे पहले जहां राजनीति में सफल रहे हैं तो वहीं हाल के सालों में पुराना इतिहास बदला है।

हालांकि सुपरस्टार की छवि रखने वाले विजय अभी एक फिल्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनगोइंग फिल्मों को पूरा करने के बाद वह राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होंगे।ऐसे में जब डीएमके के सामने राज्य के विपक्ष बंटा हुआ है तब विजय किस एजेंडे के साथ आगे बढ़ेंगे। यह देखना काफी दिलचस्प होगा,

Exit mobile version