Site icon Ghamasan News

Indore News : पुलिस के डायल-100 स्टॉफ ने की रात में अकेली भटकी महिला की मदद

Indore News : पुलिस के डायल-100 स्टॉफ ने की रात में अकेली भटकी महिला की मदद

इंदौर : राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल पर दिनाँक 05 मार्च 2021 को रात्रि 11 बजे एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि वह श्री महाकाल मन्दिर के दर्शन करने उज्जैन आई थी लेकिन गलत बस में बैठने के कारण वह इन्दौर पहुँच गई है और उसे सीहोर जाना है परंतु उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं तथा कोई साधन भी नहीं मिल रहा है और कुछ समझ नहीं ।आ रहा, पुलिस सहायता की आवश्यकता है।

पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्रमांक 03 को मौके पर रवाना किया डायल-100 एफ.आर.व्ही.के पायलट नितिन पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला से मिले उसे उसे ढांढस बंधाया कि वह परेशान ना हो और उसे स्वयं साथ ले जाकर खाना खिलाया एवं बस का किराया देकर सीहोर की बस में रवाना किया।

उक्त महिला दीपा शाक्य के सुरक्षित घर पहुँचने पर उसके परिजनों द्वारा डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ को फोन कर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संवेदनशीलता के साथ की जा रही कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version