Site icon Ghamasan News

पुलिस ने 20 घंटे मे किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश

woman killed her lover husband

woman killed her lover husband

इन्दौर। पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत रात्री दिनांक 01.02.2022 के रात 10.30 बजे पोलोग्राउंड रोड़ पर प्रथम बाहिनी एसएएफ गेट के सामने खुन से सनी लाश मिलने की सूचना मिली थी। जिसकी पहचान मृतक गुलशन उर्फ कालू पिता सुदामा खेमचंदानी जाति सिंधी उम्र 30 साल नि. 193 संतराम सिंधी कालोनी उज्जैन हाल द्वारकापुरी इंदौर हुई, जिसकी अज्ञात आरोपियों के द्वारा लोहे के सरिया लाठी मारकर हत्या(blind murder) कर दी जिसकी सूचना पर मिलने पर थाना सदर बाजार अप.क्र. 42/22 धारा 302.34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -1 श्री अमित तोलानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री जयवीरसिंह भदौरिया के द्वारा थाना प्रभारी सदर बाजार श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करनें के निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

पुलिस टीम घटना देर रात को होने से अज्ञात आरोपियान की रात में खोजबीन करते कोई पता नहीं चला। पुलिस टीम द्वारा उज्जैन नानाखेडा बस स्टेण्ड एवं सरवटे बस स्टैंड जाकर पता किया जिसमें पता चला की मृतक गुलशन उर्फ कालू सिंधी का निहाल गोस्वामी नाम के व्यक्ति से पुरानी रंजीश का विवाद था। आरोपी निहाल गोस्वामी के द्वारा मोबाईल वाट्सएप पर भी एवं जिस बस पर ड्राईवरी करता है।

उस बस पर भी कालू सिंधी को जान से मारने की बात लेख की थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेही 1 निहाल पिता अजय गोस्वामी उम्र 23 साल नि.गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर से सख्ती से पूछताछ करने पर निहाल गोस्वामी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया। तथा बताया कि मृतक गुलशन उर्फ कालू से अवैध वसूली एवं रंगदारी को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था।

इसी विवाद के परिणाम स्वरुप रात को साथियों 2. गौरव पिता नागूसिंह सोलंकी उम्र 24 साल नि. सार्बेर रोड़ रिंगनोदिया इंदौर 3. अभिषेक पिता फूलसिंह यादव उम्र 21 साल नि. 536 लक्ष्मीबाई नगर बाणगंगा इंदौर 4. रिंकू गोस्वामी 5 . विशाल काला के साथ मिलकर लोहे के सरिया, लाठी मारकर हत्या कर दी।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. निहाल गोस्वामी 2. गौरव सोलंकी 3. अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर टाँ लीवर ( व्हील पाना ) एवं लकड़ी का पट्टा और पत्थर जप्त किये गये है। शेष दो आरोपी निहाल का भाई रिंकू गोस्वामी एवं गौरव सोलंकी का भाई विशाल काला के तलाश में टीमें रवाना की गई है।

पुलिस के द्वारा विवेचना करते पाया कि मृतक गुलशन उर्फ काला के इंदौर के थाना बाणगंगा एवं द्वारकापुरी तथा उज्जैन के थाना नीलगंगा एवं थाना नानाखेड़ा मे हत्या, हत्या का प्रयास एवं अवैध वसूली के दस बारह प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को भी मृतक कालू सिंधी से निहाल का विवाद हुआ था।

रात को कालू सिंधी के द्वारा कंडेक्टर गौरव सोलंकी से बस में विवाद किया तब गौरव सोलंकी के द्वारा मोबाईल से अपने भाई विशाल सोलंकी व साथी निहाल गोस्वामी, अभिषेक यादव, रिंकू गोस्वामी को पोलोग्राउंड पर बुलाकर कालू सिंधी साथ मारपीट कर हत्या कर दी ।

उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करनें मे थाना प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्तव, उनि लक्ष्मणसिंह सउनि नानूराम यादव, सउनि कुलदीपसिंह, प्रआर 1719 सुधीर, प्रआर. 892 भावेश, प्रआर 2943 रवि, आर 3488 लोकेन्द्र, आर 3639 घनश्याम, आर. 3946 शिवराज, आर. 3981 कन्हैया, आर.3072 मनोज की सराहनिय भूमिका रही ।

Exit mobile version