Site icon Ghamasan News

पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

नई दिल्ली। तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले की कथित भ्रामक खबरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मनीष कश्यप जगदीशपुर से गिरफ्तार हुआ है। मनीष कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, मनीष कश्यप ने उस समय पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जब बिहार पुलिस उसके घर की कुर्की कर रही थी। मनीष कश्यप को बेतिया एसपी और कई थानों की टीम अपनी सुरक्षा में लेकर निकल चुकी है। इधर मनीष कश्यप के समर्थकों की भीड़ जुट गई है। पटना और पश्चिमी चंपारण पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की 6 टीमें बीते दिनों से लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही थीं।

Also Read – धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर बवाल! दर्ज हुई शिकायत, फिर मिली 30 लाख की चुनौती

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, मनीष कश्यप एक यूट्यूबर्स हैं और सच तक न्यूज़ चलाते हैं। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई संबंधी फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। जगदीशपुर ओपी की पुलिस शनिवार सुबह मनीष के घर की कुर्की करने पहुंची। मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version