Site icon Ghamasan News

मास्क नहीं लगाने पर दिल्लीवासियों पर पुलिस का एक्शन, कटा 2.91 लाख लोगों का चालान

spot fine

दिल्ली पुलिस ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले लाखों लोगों के खिलाफ चालान किया. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पुलिस ने इस साल 19 अप्रौल से लेकर 17 सितंबर तक 2.91 लाख लोगों के खिलाफ चालान किया. जिसमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्होंने मास्क नहीं पहना था.

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न कोविड से संबंधित उल्लंघनों के लिए 291423 चालान जारी किए गए हैं. जिसमें अधिकतम चालान 256616 मास्क उल्लंघन के लिए जारी किए गए हैं.

सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 29697 और सार्वजनिक समारोहों और सभाओं के लिए 1463 चालान जारी किए गए. इसके अलावा थूकने के  लिए 1572 और 2074 चालान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए जारी किए गए.

 

Exit mobile version