Site icon Ghamasan News

Pnb e -auction : प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका,ये बैंक दे रहा कम दामों में मकान,जाने प्रोसेस

Pnb e -auction : प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका,ये बैंक दे रहा कम दामों में मकान,जाने प्रोसेस

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे है तो ये आपके लिए प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका हैं। जी हा PNB (पंजाब नेशनल बैंक ) लेकर आया है, पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) जिसमे आप घर बैठे प्रॉपर्टी खरीद सकते है वो भी अपने मन पसंद की और कम दामों में, इस E-Auction में सभी तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं, जैसे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी और सरकारी प्रॉपर्टी आदि। PNB के अनुसार देशभर में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए ऑक्शन 3 अगस्त 2023 को किया ऑनलाइन किया जाएगा,बाकी की प्रॉपर्टी काऑक्शन 22 अगस्त 2023 होगा।

अगर आप पीएनबी ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं, तो नोटिस में दी गई संपत्ति के लिए आपको अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करनी होगी है,इसके अलावा संबंधित ब्रांच में KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाना होगा। ई-ऑक्शन में आपके डिजिटल सिग्नेचर जरूरी है। संबंधित बैंक ब्रांच में ईएमडी जमा करने और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद ऑक्शन में बोली लगाने वाले की ईमेल आईडी पर लॉगिन ID और password आ जाता है जिससे आप E-Auction में शामिल हो सकते हैं।

ऑक्शन क्यों किया जा रहा

पंजाब नेशनल बैंक यह ऑक्शन आयोजित अपनी क़र्ज़ की रकम को लोगों द्वारा गारंटी के तौर पर रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर अपनी कर्ज में डूबी रकम को वापस लेने के लिए कर रहा है।

Exit mobile version