Site icon Ghamasan News

मोदी ने दिया विंध्यवासियों को जल परियोजना का तोहफा

मोदी ने दिया विंध्यवासियों को जल परियोजना का तोहफा

देश के प्रधानमंत्री लगातार विकास के लक्ष्य को लेकर कोई न कोई परियोजना का विस्तार करते रहते है। इस श्रृंखला में पीएम मोदी ने आज यूपी राज्य के सोनभद्र और मिर्जापुर के लिए 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास किया। यूपी के मुख्यमंत्री यदि आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस योजना से लगभग 41 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा और इसकी लागत करीब 5500 करोड़ सामने आई है।विंध्य क्षेत्र में शुरू से ही पेयजल को लेकर बहुत समस्या रही है इस परियोजना के शुरू होने से वहां के लोगो को काफी लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने इस आयोजन कहा कि यह योजना के तहत लाखो परिवारों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि विंध्य क्षेत्र के सोनभद्र और मिर्जापुर में जो संसाधन उपलब्ध है, उसके कारण लोग इस इलाके के लिए आकर्षित होते है। लेकिन आजादी के बाद से ही यह क्षेत्र उपेक्षाका शिकार रहा है। उन्होंने ने कहा कि विन्ध्याचल और बुंदेलखंड का इलाका उपेक्षा का शिकार रहा है। और इसकी पहचान सूखा क्षेत्र से ही रही है। यही यहाँ से पलायन की मुख्य वजह रही है।

प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान रहीमदास का उल्लेख किया कि विंध्य पर्वत का यह विस्तार प्राचीन काल से ही विश्वास, पवित्रता, आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा की रहीमदास जी ने भी अपने दोहे में बतया है कि “जा पर विपदा परत है, सो आवत एहिं देस”। लेकिन आजादी के बाद से ही यह इलाका उपेक्षा का शिकार रहा है। यहाँ पर इतनी अधिक नदियां होने के बाद भी इस क्षेत्र की पहचान सबसे ज्यादा प्यासे, सूखा प्रभावित क्षेत्र की रही।

Exit mobile version