Site icon Ghamasan News

पीएम मोदी ने कहा- “पूरे देश में हर साल मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती”

पीएम मोदी ने कहा- "पूरे देश में हर साल मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती"

MP News Live : आज पीएम मोदी भोपाल (PM Modi in Bhopal) दौरे पर आए हुए है। वह करीब 12.30 बजे स्टेट हैंगर आए और फिर जंबूरी मेडम के कार्यकर्म में शामिल होने सीएम शिवराज (CM Shivraj) के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले आदिवासियों (tribal people) के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। फिर बाद में भगवान बिरसा मुंडा (Birsa munda) को नमन किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां लोक नृत्य भी पेश किया गया। अब पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है इसमें उन्होंने आदिवासियों को लेकर बातें कही है तो चलिए देखते है संबोधन का लाइव अपडेट –

Live Update : 

https://twitter.com/i/broadcasts/1OwxWzBOzkQJQ

Exit mobile version