Site icon Ghamasan News

न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी, ‘भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है’, ‘वो भाव है भारत माता की जय’

न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी, ‘भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है’, ‘वो भाव है भारत माता की जय’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासाउ कोलिजियम पहुंच गए हैं। यहाँ उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है। उन्होंने कहा कि हम सब की भाषा अनेक है, लेकिन भाव एक और वह भाव है भारत माता की जय।

आगे उन्होंने कहा की मां भारती ने हमें जो सिखाया है, वो हम कभी भी नहीं भूल सकते हैं। हम जहां भी जाते हैं, सभी को एक परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं। डायवर्सिटी को समझना, इसे जीना उसे अपने जीवन में उतारना ये हमारे संस्कारों में हैं, हमारी रगों में हैं।

Exit mobile version