Site icon Ghamasan News

कन्याकुमारी में PM मोदी बोले- तमिलनाडु की धरती पर बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा, INDI गठबंधन का सारा घमंड टूटेगा

कन्याकुमारी में PM मोदी बोले- तमिलनाडु की धरती पर बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा, INDI गठबंधन का सारा घमंड टूटेगा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को तमिलनाडु के दौरे पर है। आज पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में जनसभा कर रहें है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कन्याकुमारी से यानी देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं।

‘तमिलनाडु की धरती पर बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। उसी तरह अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। तमिलनाडु में बीजेपी का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।

‘DMK लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार’

PM मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने ऑप्टिकल फाइबर और 5G दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है। INDI अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2G का स्कैम है, और DMK उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी। हमारे नाम पर उड़ान स्कीम भी है। INDI अलायंस के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है। हमारी खेलो इंडिया और TOPS स्कीम्स से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया, लेकिन उनके नाम पर CWG स्कैम का दाग है।

Exit mobile version