Site icon Ghamasan News

कूचबिहार में PM मोदी बोले- ‘दिल्ली में मजबूत सरकार जरूरी, कमजोर नहीं’, संदेशखाली मामले को लेकर किया बड़ा वादा

कूचबिहार में PM मोदी बोले- 'दिल्ली में मजबूत सरकार जरूरी, कमजोर नहीं', संदेशखाली मामले को लेकर किया बड़ा वादा

इस माह की 19 तारीख से लोकसभा चुनाव शुरू होना है। जिसके चलते सभी दिग्गज नेता अपनी पार्टी की जीत के लिए चुनाव प्रचार में लग चुके है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को वेस्ट बंगाल के कूच बिहार में चुनावी रैली कर रहे है। इस दौरान पीएम ने जनसभा में कहा कि यह पूरे देश का चुनाव है। यह देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में मजबूत सरकार जरूरी है, कमजोर नहीं।

‘आपका सपना मोदी का संकल्प’

आज ही के दिन पीएम मोदी ने इससे पहले बिहार के जमुई में सीएम नितीश कुमार और चिराग पासवान के साथ जनसभा को सम्बोधित किया था। पीएम ने कूचबिहार में कहा कि आजादी के बाद पिछले 6-7 दशकों में देश में लोगों ने केंद्र में कांग्रेस मॉडल ही देखा। आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता हैं, बड़े फैसले लेने वाले नेता हैं। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि मोदी भारत के लोगों के सेवक हैं। मोदी बड़े फैसले इसलिए लेते हैं क्योंकि उन्हें 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं। आपका सपना मोदी का संकल्प है।

‘पश्चिम बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा’

इसके साथ पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले को लेकर कहा कि मोदी यह सुनिश्चित करेंगे कि संदेशखाली के दोषियों को सजा मिले। उनका बाकी जीवन जेल में बीतेगा। पीएम ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी दी थी। यहां गरीबों को पक्का घर मिल गया है क्योंकि इसकी गारंटी मोदी ने ली थी। बंगाल के करोड़ों लोगों को नल से जल और अनेक सुविधाएं मिल गईं, क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी। 8.5 करोड़ सीधे किसान सम्मान खाते में पहुंचे क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी।

Exit mobile version