Site icon Ghamasan News

UN में छाए PM Modi, कहा- योग भारत से आया लेकिन इस पर कोई ‘कॉपीराइट’ नहीं

UN में छाए PM Modi, कहा- योग भारत से आया लेकिन इस पर कोई 'कॉपीराइट' नहीं

PM Modi In USA: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसका यह 9वां साल है ऐसे में दुनिया भर में योग दिवस की एक अलग की धूम देखने को मिली। बड़े राजनेताओं से लेकर फिल्मी कलाकार और आम जनता ने योग किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए योग दिवस में एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज यूएन हेडक्वार्टर में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग योग करते हुए नजर आए इतना नहीं पीएम मोदी खुद योग करते हुए दिखाई दिया इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को योग के बारे में जानकारी भी साझा की।

Also Read: PM Modi In USA: PM मोदी की मुरीद हुई दुनिया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

योग के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया है कि यह आप को आपस में स्नेह और प्यार का महत्व सिखाता है इतना ही नहीं यह आपके स्वास्थ्य को बिल्कुल ठीक रखता है फिटनेस के साथ आपका शरीर भी निरोगी योग के माध्यम से बनता है। इतना ही नहीं उन्होंने योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत पर आता है, जिसका कोई भी कॉपीराइट नहीं है।

गौरतलब है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 180 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं यूएन में योग का ये कार्यक्रम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो चुका है, जानकारी के लिए बता दें कि एक साथ सर्वाधिक देशों ने मिलकर योग किया। अपने संबोधन में उन्होंने योग को एक दूसरे से जोड़ने का माध्यम बताया है।

Exit mobile version