MSP बढ़ाकर पीएम ले रहे किसान हितैषी फैसला – CM शिवराज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 9, 2021

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। कल ही एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गेहूं पर एमएसपी 40 रुपये प्रति क्विंटल, जौ पर 35 रुपये, चना पर 130 रुपये, मसूर और सरसों पर 400-400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में लगातार निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। एमएसपी में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगाना, अराजकता फैलाना तो कांग्रेस का काम ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से स्वयं संवाद करते हैं। पिछले दिनों किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करते समय उन्होंने किसानों से संवाद किया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी लगातार किसानों से चर्चा कर रहे हैं।