इंदौर (Indore News) : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज पीथमपुर भ्रमण के दौरान ऑक्सीजन टैंकर्स के ड्रायवरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इंदौर संभाग में ऑक्सीजन के परिवहन के लिये इससे जुड़े हुये टैंकर्स के ड्रायवरों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इसी सिलसिले में पीथमपुर में आयोजित हो रहा है।
बताया गया कि इंदौर में कोरोना कि आशंकित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां विभिन्न क्षेत्रों में सतत् जारी है संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा के मार्गदर्शन में एक ओर जहाँ बच्चों में एंटीबॉडी की जाँच के लिए सीरो सर्वे का कार्य प्रारंभ हो रहा हैं। वहीं दूसरी ओर संभाग के विभिन्न ज़िलों में आक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ऑक्सीजन के उत्पादन पर भी सतत् ध्यान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज धार ज़िले के पीथमपुर पहुँचकर इन्हेर्ट गैसेस प्राइवेट लिमिटेड में ऑक्सीजन टैंकर्स के ड्रायवरों के लिए आयोजित 07 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुये और ड्रायवरों से चर्चा भी की।