Site icon Ghamasan News

फीनिक्स सिटाडेल होगा टोटल फ़िल्मी – इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई मशहूर हस्तियां आएंगे नज़र

फीनिक्स सिटाडेल होगा टोटल फ़िल्मी - इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई मशहूर हस्तियां आएंगे नज़र

3500 या उससे अधिक की खरीदी करने पर मिनिमम रु 15000 की स्पेशल बुकलेट मिलेगी

14,15 और 16 मार्च 2024 को इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, फीनिक्स सिटाडेल के सिएना पियाज़ा में होने जा रहा है, सुबह 10 से रात 10 तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई दिलचस्प इवेंट्स होंगे, जिसमें मूवी स्क्रीनिंग, अवार्ड सेरेमनी, महफ़िल ए शाम, ट्वाइलाइट थिएटर और ऑली एस्से के साथ डीजे नाईट शामिल हैं. यह सेंट्रल इंडिया का बेस्ट फिल्म फेस्टिवल होने वाला है, क्योंकि इसमें फिल्म और थिएटर जगत के कई मशहूर कलाकार आएंगे. फिल्मों और थिएटर में रूचि रखने वाले लोगों को यह इवेंट जरूर अटेंड करना चाहिए।

इस फ़िल्मी एंटरटेनमेंट के अलावा रु 3500 या उससे अधिक की खरीदी करने पर मिनिमम रु 15000 की स्पेशल पावर वुमन फिएस्टा बुकलेट मिलेगी साथ ही कई शानदार ऑफर्स भी फीनिक्स सिटाडेल में मिलेंगे जैसे फ्री वैलेट पार्किंग और फ्री 4 व्हीलर पार्किंग, फ्री मूवी टिकट , फ्री गेम्स एफएनबी आउटलेट्स और फाइन डाइन पर बाय 1 गेट 1 ऑफर, और चुनिंदा ब्रांड्स पर 50% तक की छूट. इतना कुछ एक्साइटिंग हो रहा है, फीनिक्स सिटाडेल में तो विजिट करना तो बनता है।

Exit mobile version