लॉकडाउन के दौरान खुला पेट्रोल पंप किया सील,1860 लोगों पर लगाया स्पॉटफाइन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 28, 2021
petrol pump

इंदौर: झोन 18 सहायक राजस्व अधिकारी तुलसीराम सिलावट ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप लॉकडाउन के दौरान भी खुला पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जिसकी जांच करने पर पाया गया कि झोन क्षेत्र अंतर्गत 32 साजन नगर मित्तल पेट्रोल पंप लॉकडाउन के दौरान भी खुला पाए जाने एवं पेट्रोल डीजल का विक्रय करते पाए जाने पर मित्तल पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की गई।

आयुक्त पाल के निर्देश पर दिनांक 27 मार्च शनिवार को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने पर निगम, सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर विगत दिवस देर रात्रि तक 1860 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कर रूपये 3 लाख 25 हजार से अधिक का फाईन भी वसुल किया गया।