Site icon Ghamasan News

पेट्रोल-डीजल: बढ़ती कीमतों को लेकर भड़के राहुल, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पेट्रोल-डीजल: बढ़ती कीमतों को लेकर भड़के राहुल, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सभी गलत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल एक आदमी जिम्मेदार है।राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा- पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाना ही रिकॉर्डतोड़ महंगाई बढ़ने की वजह है। सरकार ही तेल के दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। केवल एक आदमी सभी गलत रिकॉर्ड तोड़ने का जिम्मेदार है।

ALSO READ: MP के सर्वेश तिवारी बने राष्ट्रीय किसान मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी

अपने ट्वीट में राहुल ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार और डीजल के दाम 90 रुपये पार जाने का जिक्र किया है। वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ही बढ़ती महंगाई की जिम्मेदार है। मोदी सरकार की वजह से ही आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। ट्वीटर पर सुरजेवाला ने कहा, जब से मोदी सरकार बनी है, तेल के दाम बढ़ते रहे हैं। मोदी सरकार ने आम आदमी का जीवन कठिन बना दिया है।

Exit mobile version