Site icon Ghamasan News

शांतिपूर्वक ख़त्म हुआ किसानों का चक्का जाम, टिकैत बोले- सरकार के पास सिर्फ 2 अक्टूबर तक का वक्त

शांतिपूर्वक ख़त्म हुआ किसानों का चक्का जाम, टिकैत बोले- सरकार के पास सिर्फ 2 अक्टूबर तक का वक्त

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में आज किसानों ने आज पूरे देश में चक्का जाम किया। यह चक्का जाम 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चला। वही दिल्ली पुलिस ने पूरी सावधानी से काफी कड़ी सुरक्षा तैनात की थी। हालांकि इस चक्का जाम में किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ, यह जाम शांतिपूर्वक ही संपन्न हुआ। वही इसके समाप्त होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, अगर सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को 2 अक्टूबर तक वापस नहीं लिया, तो आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर देंगे।

टिकैत ने आगे कहा कि, “कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए हमने सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है। इसके बाद हम आगे की योजना बनाएंगे। हम दबाव में सरकार से कोई बातचीत नहीं करेंगे।” साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क़ानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क़ानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा।

आपको बता दे कि, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग के साथ पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों किसान दो महीनों से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन अभी भी जारी है।

 

Exit mobile version