Site icon Ghamasan News

बिहार की राजनीति में दलों की अदला बदली शुरू, मंत्री ने दिया इस्तीफा

बिहार की राजनीति में दलों की अदला बदली शुरू, मंत्री ने दिया इस्तीफा

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टीयां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में बिहार की राजनीति में दल अदला बदली भी शुरु हो चुकी है। कल तक बिहार के मंत्री रहे श्याम रजक ने अब विधायकी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होेने का मन बना लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रजक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया है। अब कुछ ही समय में वे तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हो जाएंगे। हालांकि अब तक इस पर कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन राजद नेताओं का रजक के घर में आना जाना शुरु हो चुका है।

बताया जा रहा है कि रविवार को ही श्याम रजक की ओर से इस बात की जानकारी मिल चुकी थी कि वे उन्हें जेडीयू ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री पद के भी बर्खास्त कर दिया था। इसके अलावा आरजेडी के तीन विधायक भी पार्टी बदलने की तैयारी में हैं।

Exit mobile version