Site icon Ghamasan News

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल, स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रांज

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल, स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रांज

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में कोल्हापुर के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए तीसरा पदक जीता है। स्वप्निल ने 1 अगस्त को ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। स्वप्निल इस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारत के लिए पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने। स्वप्निल की इस जीत के बाद कोल्हापुर स्थित उनके आवास पर खुशी का माहौल है। स्वप्निल खाशाबा जाधव के बाद ओलंपिक में भारत के लिए व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले एथलीट बने।

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टाइप शूटिंग कुल 3 तरह से की जाती है. इस तरह खड़े होकर, घुटनों के बल और पेट के बल लेटकर शूटिंग की जाती है। स्वप्निल ने इस वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले कांस्य पदक हासिल किया। ऐसे में स्वप्निल के पास रजत पदक का मौका था। लेकिन रजत पदक उनसे कुछ ही अंकों से चूक गया। लेकिन इसके बाद भी स्वप्निल की जीत की खुशी कोल्हापुर से लेकर पेरिस तक देखने को मिल रही है।

72 साल बाद महाराष्ट्र की मुहर

पहलवान खाशाबा जाधव ओलंपिक में भारत के लिए व्यक्तिगत पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के पहले एथलीट बने। ऐसा उन्होंने 1952 में किया था. लेकिन उसके बाद 72 सालों में महाराष्ट्र के एथलीट भारत को मेडल दिलाने में नाकाम रहे. कई बार मेडल बांटे गए. लेकिन आखिरकार स्वप्निल ने महाराष्ट्र के पदक के लिए करीब 7 दशक के इंतजार को खत्म कर दिया।

 

Exit mobile version