Site icon Ghamasan News

पालक स्कूलो में अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते- कलेक्टर मनीष सिंह

manish singh

पालक स्कूलों में जाकर प्राचार्य और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते कहा कलेक्टर मनीष सिंह
इंदौर के सीबीएसई और अन्य प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की बैठक मैं जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट आदेश दिए कि स्कूल संचालक लॉकडाउन अप्रैल मई जून के पीरियड में पलकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं अन्य किसी भी तरह के शुल्क नहीं लिए जा सकते हैं। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल संचालक या प्राचार्य पालकों को किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म और कॉपी किताबें लेने के लिए भी पालकों को बाध्य नहीं कर सकते हैं। वही बैठक में कई प्राचार्य ने शिकायत की कि फीस के मामले में पालकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्राचार्य और शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने का अधिकार पालकों  को नहीं है। ऐसा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बैठक में सहोदय ग्रुप के अध्यक्ष और सचिव के अलावा शहर के 170 सीबीएसई स्कूलों से जुड़े संचालक और प्राचार्य इस बैठक में उपस्थित थे। सभी संचालकों को यह स्पष्ट किया गया है कि वे लोग डाउन पीरियड में सिर्फ ट्यूशन फीस सीन है कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोर्ट और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्णय का पालन सभी स्कूल को करना आवश्यक है|

Exit mobile version