Site icon Ghamasan News

Pandit Birju Maharaj: लोकप्रिय कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन, हार्ट अटैक बना मौत की वजह

Pandit Birju Maharaj: लोकप्रिय कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन, हार्ट अटैक बना मौत की वजह

नई दिल्ली: मशहूर कत्थक नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Pandit Birju Maharaj) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रविवार की देर रात उनका निधन हो गया है. बता दें कि 83 उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उनके निधन की सुचना उनके पोते स्‍वरांश मिश्रा ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए दी है. वहीं, उनके सभी शिष्य प्यार से उनके पंडित जी या महाराज जी बुलाते थे. उनका असल नाम बृजमोहन मिश्रा था.

बिरजू महाराज ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि इस कला का भविष्य उज्ज्वल है, क्योंकि भले ही शास्त्रीय नृत्य सभी के सीखने की चीज न हो लेकिन ऐसे कलाकारों की पर्याप्त संख्या है जो इस परंपरा को आगे ले जा रहे हैं.

Exit mobile version