Site icon Ghamasan News

T-20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत पर पाक की जीत, 10 विकेट से हराया

india-pak flag

india-pak flag

नई दिल्ली। आज पूरे देश की निगाहें भारत और पकिस्तान के मैच पर टिकी थी। लेकिन अंत में भारत को निराशा ही हाथ लगी। बता दें कि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज यानी 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुआ। इस दौरान मैच के शुरुआत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य दिया है।

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 गेंद में 57 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 31 रन देकर 3 विकेट (रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली) लिए। हसन अली भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। हारिस रऊफ के हिस्से एक सफलता हाथ लगी।

गौरतलब है कि, यह टूर्नामेंट दोनों का ही पहला मैच था। ऐसे में दोनों टीमें टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले 2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी। तब टीम इंडिया ने 89 रन से मैच जीतकर मुकाबला अपने नाम किया था।

Exit mobile version