Site icon Ghamasan News

साइबर अटैक की फ़िराक में पाकिस्तान? सुरक्षा कंपनी ने भारत के लिए जारी की चेतावनी

indore news

पाकिस्तानी हैकरों का एक समूह भारत के ढाचों पर साइबर अटैक करने की फ़िराक में नज़र आ रहा है. समूह पावर, टेलिकॉम, वित्त जैसे संवेदनशील और अहम भारतीयों ढांचों को आधुनिक फिशिंग हमलों का निशाना बना रहा है. एक प्रमुख साइबर सुरक्षा कंपनी ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है.

पेंटापोस्टागमा की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर सुरक्षा कंसल्टेंट क्विक हील टेकभनोलॉजीज ने कहा है कि “संदिग्ध पाकिस्तानी हैकरों के समूह ने भारत के अहम ढांचों पर परिष्कृत फिशिंग हमलों की शुरुआत की है. कंपनी के विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साइबर हमले की प्रारंभिक शृंखला एक स्पीयर-फिशिंग ईमेल से शुरू होती है.”

क्विक हील टेकभनोलॉजीज ने आगे कहा कि “यह एक प्रकार की ऐसी ईमेल होती है, जिसे यूजर से वायरस, ट्रोजन या अन्य मेलवेयर इंस्टॉल कराने के लिए डिजाइन किया जाता है. आमतौर पर यह ईमेल सरकारी एजेंसियों की तरफ से भेजी गई महसूस होती है और इसमें आईटी रिटर्न या इसी तरह का कोई फर्जी दस्तावेज अटैच किया जाता है. ईमेल पाने वाले से यह दस्तावेज डाउनलोड करने और उसके खोलकर जांचने का आग्रह किया जाता है.”

Exit mobile version