इंदौर : राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में नवनिर्मित एम्पलाईेबिलिटी स्किल्स लैब का शुभारंभ किया गया।क्षेत्रीय निदेशक श्री जेपी मीणा जी की वर्चुअली उपस्थिति एवं पद्मश्री जनक पलटा मगीलिगन सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री मधुकर पवार सहायक निदेशक क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के आतिथ्य में उद्घाटन का कार्य संपन्न किया गया।
Indore News : पद्मश्री जनक पलटा ने किया’ एम्पलाईेबिलिटी’ स्किल्स लैब का शुभारंभ
