Site icon Ghamasan News

Indore News : पद्मश्री जनक पलटा ने किया’ एम्पलाईेबिलिटी’ स्किल्स लैब का शुभारंभ

Indore News : पद्मश्री जनक पलटा ने किया' एम्पलाईेबिलिटी' स्किल्स लैब का शुभारंभ

इंदौर : राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में नवनिर्मित एम्पलाईेबिलिटी स्किल्स लैब का शुभारंभ किया गया।क्षेत्रीय निदेशक श्री जेपी मीणा जी की वर्चुअली उपस्थिति एवं पद्मश्री जनक पलटा मगीलिगन सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री मधुकर पवार सहायक निदेशक क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के आतिथ्य में उद्घाटन का कार्य संपन्न किया गया।Indore News : पद्मश्री जनक पलटा ने किया' एम्पलाईेबिलिटी' स्किल्स लैब का शुभारंभराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान एनएसटीआई इंदौर में quest alliance संस्था के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के कौशल को विकसित करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु एंप्लॉयबिलिटी स्किल लैब को शुरू किया गया। व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने एवं अपना उद्यम स्थापित करने में एंप्लॉयबिलिटी स्किल बहुत सहायक है। श्री जेपी मीणा सर ने वर्चुअली प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया।पद्मश्री जनक पलटा जी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया, वही श्री मधुकर पवार जी ने प्रशिक्षणार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व को बताया एवं सोशल मीडिया को लेकर जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री वी बाबू के द्वारा संस्थान मैं चल रहे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।अतिथियों के द्वारा संस्थान अवलोकन के साथ ही संस्थान परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

Exit mobile version