Site icon Ghamasan News

AIMIM प्रत्याशियों की ओवैसी ने जारी की पहली सूची, उतारे ये उम्मीदवार

AIMIM प्रत्याशियों की ओवैसी ने जारी की पहली सूची, उतारे ये उम्मीदवार

आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार इस सूची में करीब 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) भी शामिल हो रही है।

Also Read –  Indore News : व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एयरपोर्ट से बरामद किए जिंदा कारतूस

जानकारी के लिए बता दें AIMIM की तरफ से जो पहली लिस्ट जारी हुई है उसमें डॉ महताब को लोनी (गाजियाबाद), फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली-124 (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Exit mobile version