Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र में ‘ओवैसी’ ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा-छत्रपति शिवाजी इस्लाम के खिलाफ नहीं थे, PM मोदी की हिटलर से की तुलना

महाराष्ट्र में 'ओवैसी' ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा-छत्रपति शिवाजी इस्लाम के खिलाफ नहीं थे, PM मोदी की हिटलर से की तुलना

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपती शिवाजी महाराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की मैं मराठा भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं और आरएसएस के लोगों से पूछना चाहूंगा कि तुम कब तक यह झूठ कहते रहोगे कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमान के दुश्मन थेए उनके पास 13 मुसलमान जनरल थे। दरअसल ओवैसी महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित कर रहे थें । इस दौरान उन्होंने कि मैंने पार्लियामेंट में जिस बात को कहा, एक बार फिर से आपके सामने उस बात को दोहराता हूं, भारत के मुसलमान अपने आपको बिल्कुल वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा हिटलर के जमाने में यहूदी करते थे।

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ख्वाजा अजमेरी की दरगाह पर नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाते हैं, लेकिन यह कौन सी मोहब्बत है कि ख्वाजा अजमेरी से कि आप मस्जिद को हमसे छीनना चाहते हैं, यह कौन सी मोहब्बत है कि आप मस्जिद पर चादर तो चढ़ाएंगे, लेकिन हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब छीन लेंगे, यह कौन सी मोहब्बत है कि मस्जिद को हमसे छीनने की पूरी कोशिश की जा रही है।

पीएम मोदी निशाना साधते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी इस मुल्क के वजीरे आला बने हैं, उन्हीं की हुकूमत का एक डाटा बताता है, हायर एजुकेशन में 1 लाख 80 हजार मुसलमान शामिल नहीं है।उन्होंने आगे कहा, ष्आज हम देख रहे हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद में क्या हो रहा है, प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी कहती है कि 22 जनवरी इस मुल्क का तारीखी दिन था। सुप्रीम कोर्ट ने आस्था के आधार पर फैसला देकर पूरे मुल्क को यह पैगाम दे दिया कि आस्था बड़ी है और एविडेंस को नहीं देखा जाएगा।

इस दौरान उन्होनें केंद्रीय नेताओं पर हमला बोला और कहा कि मैं दिल्ली में बैठे चौधरियों को बताना चाहूंगा कि आज अगर नरेंद्र मोदी जितता है तो मुसलमान की वजह से नहीं, उसने अपनी छवि बना ली है हिंदू हृदय सम्राट की, वह सभी मेजॉरिटी कम्युनिटी को एक करने की कोशिश कर रहा है। नरेंद्र मोदी ने भारत की सियासत में मुसलमान को मार्जिनलाइज्ड करके रख दिया।

Exit mobile version