Site icon Ghamasan News

10 किलो भांग और 9 किलो गांजा खा गए चूहे, पुलिस ने कोर्ट में बताया तो चौंक गए जज

10 किलो भांग और 9 किलो गांजा खा गए चूहे, पुलिस ने कोर्ट में बताया तो चौंक गए जज

कोर्ट ने सजा सुनाने से पहले 6 अप्रैल को आरोपियों के पास से बरामद हुए नशीले पदार्थ को पेश करने का आदेश दिया था। मामले के जांच अधिकारी जयप्रकाश प्रसाद कोर्ट के आदेश पर कोर्ट तो पहुंचे लेकिन आरोपियों के पास से बरामद गांजा व भांग उनके पास नहीं था।

दरअसल यह चौंका देने वाला मामला झारखण्ड का है। यहां 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा जो की थाने के मालखाने में रखा गया था उसे चूहे चट कर गए। पुलिस के इस बयान को सुनने के बाद जज भी चौंक गए। आपको बता दें की पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। यह मामला धनबाद के राजगंज थाने का है। 6 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई के बाद सजा सुनाने से पहले बरामद नशीला पदार्थ कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया। इस पर पुलिसकर्मी का जो बयान सामने आया उससे वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे। दरअसल पुलिसकर्मी का कहना था की मालखाने में रखा सारा नशीला पदार्थ चूहों ने नष्ट कर दिया वह उसे खा गए।

Exit mobile version