Site icon Ghamasan News

ओडिशा में अपनी सीट तक नहीं बचा पाए नवीन पटनायक, जानें हार के कारण

ओडिशा में अपनी सीट तक नहीं बचा पाए नवीन पटनायक, जानें हार के कारण

ओडिशा में नवीन पटनायक को बड़ा झटका लगा है। बीजेडी को यहाँ विधानसभा और लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है। पिछले चुनाव की तुलना में एनडीए को बड़ा झटका लगता नजर आया लेकिन इसके बावजूद बीजेपी को एक राज्य ने चौंकाने वाले नतीजे दिए।

दरअसल, ओडिशा में भाजपा को भरी बहुमत मिली है। जहाँ पर 21 में से 19 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। आपको बता दें की नवीन पटनायक पिछले 24 साल से ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हुए हैं, लेकिन इस उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया। उनकी हार की वजह सत्ता विरोधी लहर मानी जा रही है। कई बार खुलकर जंगता का सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति असंतोष भी सामने आया है। इसके अलावा यहाँ ‘मोदी मैजिक’ चलने की भी बात कही जा रही है।

Exit mobile version