Site icon Ghamasan News

हैदराबाद सरकार का बड़ा फैसला, 11 बजे बाद रेस्टोरेंट में नहीं परोसी जाएगी शराब

हैदराबाद सरकार का बड़ा फैसला, 11 बजे बाद रेस्टोरेंट में नहीं परोसी जाएगी शराब

रात 11 बजे के बाद ग्रेटर हैदराबाद के सभी रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी जाएगी। लेकिन रात एक बजे तक इनमें खाना ज़रूर मिलेगा। यह जानकारी तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मत स्पष्ट है कि वे हैदराबाद में शराब को बढ़ावा नहीं देंगे, इसलिए रात 11 बजे के बाद शराब नहीं बेची जाएगी।

दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी के सवाल का मुख्यमंत्री विधानसभा में जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने पुलिस द्वारा लोगों को रात 11 बजे के बाद घरों से बाहर न निकलने देने और रात 11 बजे खाने-पीने की दुकानों को बंद करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अपने बयान में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शराब की दुकानों को नियम के अनुसार 11 बजे बंद करना ही होगा।

Exit mobile version