Site icon Ghamasan News

भाजपा ने छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर पर राजेश अग्रवाल को दिया टिकट, कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती

भाजपा ने छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर पर राजेश अग्रवाल को दिया टिकट, कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती

रायपुर 25 अक्टूबर 2023: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी ने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार बीजेपी द्वारा इस सूची में 4 नामों का ऐलान किया गया है। वही छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है, साथ ही बेमेतरा से दीपेश साहू को पार्टी ने प्रत्याशी चुना है।

दरअसल कांग्रेस के द्वारा सूची जारी करने के बाद अब भाजपा ने भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले आपको जानकारी देदें कि जातिगत समीकरण को देखते हुए इन सीटों को होल्ड बीजेपी द्वारा होल्ड पर रखा गया था।

इस सूची की बात की जाए तो बीजेपी पार्टी ने सुशांत शुक्ला बेलतरा से और धनीराम धीवर को कसडोल से टिकट दिया है। इससे पहले भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी, और भाजपा दुकारा पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 3 सांसदों के टिकट काट दिए थे।

Exit mobile version