Site icon Ghamasan News

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर विपक्ष ने संसद में किया हंगामा, हथकड़ी पहन दर्ज कराया विरोध

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर विपक्ष ने संसद में किया हंगामा, हथकड़ी पहन दर्ज कराया विरोध

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 104 भारतीय अपने वतन लौट आए हैं। बुधवार (05 फरवरी) को इन भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा। इन सभी लोग ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था और अब अमेरिकी सरकार ने उन्हें वापस भारत भेज दिया हैं।

इस मुद्दे को लोकसभा में विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित अन्य नेताओं ने निर्वासन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए और इसे भारतीय नागरिकों की गरिमा के खिलाफ बताया।

विपक्ष का विरोध और संसद में हंगामा

इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस सांसद गोगोई ने दावा किया कि निर्वासित किए गए लोगों को हथकड़ी पहनाई गई और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जो उनके सम्मान और अधिकारों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की इस मामले में चुप्पी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही है। कांग्रेस, CPI, TMC और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया।

अमेरिका से निर्वासित किए गए लोगों में सबसे अधिक 33 व्यक्ति हरियाणा से हैं, जिनमें 11 अकेले कैथल जिले के हैं। इनमें से सात की उम्र 20 वर्ष से कम है और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा हुई, जहां विपक्ष ने सरकार से इस पर जवाब देने की मांग की।

Exit mobile version