Site icon Ghamasan News

लोकसभा-राज्यसभा में विपक्ष ने किया हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सस्पेंड, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा-राज्यसभा में विपक्ष ने किया हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सस्पेंड, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

कल लोकसभा संसद की सुरक्षा में चूक की वजह से आज संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने सरकार की सुरक्षा तैयारियों पर खूब सवाल उठाये है। संसद में सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इसी हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सदन के वेल में आ गए। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

दोनों सदनों में कार्यवाही की शुरुआत से ही विपक्ष काफी हंगामा कर रहा है। सांसदों ने नारे लगाते हुए संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस की मांग की। सभापति ने डेरेक से कहा, ‘आप क्या कर रहे हैं। आप विशेषाधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं। आपका व्यवहार देखकर मेरा सिर शर्म से झुक रहा है।’ जिसको देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

Exit mobile version