Site icon Ghamasan News

ऑपरेशन प्रहार : Indore Crime Branch ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर किया जप्त, बाजार में है इतने लाख की कीमत 

ऑपरेशन प्रहार : Indore Crime Branch ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर किया जप्त, बाजार में है इतने लाख की कीमत 

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर मोटरसाइकिल से गांधी नगर क्षेत्र गोमटगिरी तिराहा, चाय की गुमटी के पास ब्राउन शुगर की तस्करी* करने वाले है। जिसपर क्राईम ब्रांच व थाना गांधीनगर की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम *(1). संतोष परमार पिता राजेन्द्र निवासी– कृष्ण धाम कालोनी, देपालपुर इन्दौर, (02) धर्मेन्द्र पंवार पिता मोहन निवासी वार्ड नं. 09 टकिज गली, देपालपुर, इन्दौर* बताया । आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 20 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए) एवं 01 मोटर साइकिल जप्त कर, उनके विरुद्ध थाना गांधीनगर पर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version