क्षिप्रा नदी में धमाके का जल्द होगा खुलासा, ONGC की टीम करेगी जांच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 12, 2021

उज्जैन : महाकाल की नगरी मानी जाने वाले उज्जैन में क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट स्टॉप डेम के पास बने नये घाट पर 26 फरवरी से लगातार धमाके होने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर आशीष सिंह ने ज़ियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इसकी सूचना दी।

उसके बाद तीन सदस्यों की टीम ने उज्जैन आकर मौके का निरीक्षण किया साथ ही टीम एक दिन वहां रुकी और विस्फोट वाली जगह के करीब 6 सैम्पल लिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। उसमें उसने मीथेन और इथेन गैस होने संभावना जताई है।

उसके पश्चात हाल ही में खबर सामने आ रही है कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी के नीचे मीथेन या इथेन गैस का भंडार होने की संभावना है। इसकी जांच के लिए आयी जिओलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी संभावना जताई है कि रिपोर्ट के बाद अब जांच के लिए ऑयल एंड नेचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) की टीम उज्जैन आएगी।